नमस्कार मित्रों
जैसा की सर्वविदित है कल से जो युवा शक्ति ने अपनी एकता का परिचय दिया है उसको देखने के बाद आज हर गली गलियारे में, सत्ता के चापलूसों के बीच में एवं गोदी मीडिया मैं एक ही बात की चर्चा है कि आखिर नौजवानों का जमीर जाग कैसे गया ?
#SpeakUpForSscRailwaysStudents
अभी तक सत्ता के शीर्ष पर बैठे मदमस्त/बेफिक्र हाथियों को यह आत्मविश्वास था कि युवा वर्ग का दिमाग/विवेक हमने खोखला कर दिया है और उनके प्रत्येक ज्वलंत मुद्दे के गहरे घावों पर धर्म व सेना के नाम का मरहम लगा लेंगे परंतु आज उन सभी की आंखें हमारी एकता ने खोल दी कि जब पानी नाक से ऊपर निकल जाता है उसके बाद ज्यादा देर नहीं लगती।
#SpeakUpForSscRailwaysStudents
अब बस करो खूब हो गई आपके मन की बातें अब हमारे मन की भी सुनो। बड़ी विडम्बना है हमारे देश के मुखिया बावली व बिना सिर पैर की बातें कर रहे है । कभी तो जंगलों में जाकर भैंसें और गैंडे हांकने का काम कर रहे हैं कभी बता रहे हैं कि खिलौने कैसे बनाते हैं, पकोड़े कैसे बनाते हैं कभी कुत्ते पालने की सलाह दे रहे हैं यही काम बचा है क्या प्रधानमंत्री का और दूसरी तरफ ऐतिहासिक बेरोजगारी ने नौजवानों की कमर तोड़ दी है , जी डी पी की हालत खराब हो रखी है देश का युवा, मजदूर ,कामगार ,किसान छोटा व्यापारी, कुटीर उद्योग सब बर्बाद हो गए परन्तु उनके मन की बात कोई नहीं कर रहा
#SpeakUpForSscRailwaysStudents
नयी पेंशन योजना से पीड़ित सरकारी कर्मचारी, निजी कंपनियों से निकाले गये कर्मचारियों, रेलवे में जबरन सेवानिवृत्ति की चपेट में आने वाले कर्मचारियों एवं युवाओं की हालात यह है कि "अंगारों पर खड़े हैं परंतु होठों पर मुस्कान रखना उनकी मजबूरी बना दी गई है"
निजीकरण के नाम पर देश के प्रमुख संस्थानों/उपक्रमों को बेचा जा रहा है , सबसे बड़े रोजगार प्रदाता उपक्रम भारतीय रेलवे को भी नहीं बख्शा उसके अलावा ओएनजीसी आईओसीएल बीपीसीएल BSNL इंडियन एयरपोर्ट्स पता नहीं क्या-क्या नहीं बेचा लाल किले की प्राचीर तक को नहीं छोड़ा।
#SpeakUpForSscRailwaysStudents
बड़ी खुशी की बात है आखिरकार युवाओं का जमीर जाग गया है । हमारी आप सभी भाइयों और बहनों से विनम्र अपील है कि इस एकता व ताकत को बनाए रखें जहां भी मौका मिले जैसे भी मौका मिले अपने इस डिसलाइक प्रोग्राम को बंद मत होने देना । ज्यादा से ज्यादा ग्रुप में व फ्रेंड को यह बात शेयर करना उन्हें मोटिवेट करना की प्रधानमंत्री के यूट्यूब चैनल या भारतीय जनता पार्टी के या किसी भी न्यूज़ चैनल के यूट्यूब चैनल जहां प्रधानमंत्री की मन की बात नामक कार्यक्रम चल रहा है या कोई अन्य एपिसोड चल रहा है उसको डिसलाइक करने में जरा भी कंजूसी नहीं बरतें। दिल खोलकर डिसलाइक करें और आप देखेंगे इसका असर आने वाले कुछ ही समय में आपको देखने को मिलेगा।
#SpeakUpForSscRailwaysStudents
अगर यह असहमति की चिंगारी निकली है तो दूर तक जानी चाहिए हौसला बनाए रखें हिम्मत बनाए रखें, आने वाले समय में परिणाम हमारे सामने होगा।।
धन्यवाद
#SpeakUpForSscRailwaysStudents
#SpeakUpForSscRailwaysStudents
#SpeakUpForSscRailwaysStudents
#SpeakUpForSscRailwaysStudents
0 Comments