करेंट अफेयर्स साप्ताहिक एक पंक्ति: 30 मार्च से 04 अप्रैल 2020 तक

करेंट अफेयर्स साप्ताहिक एक पंक्ति: 30 मार्च से 04 अप्रैल 2020 तक



✅करेंट अफेयर्स साप्ताहिक एक पंक्ति: Part 2

• केंद्र सरकार ने कोरोना वायरस को देखते हुए विटामिन बी1, बी12 और पैरासिटामोल सहित जितने तरह की दवा सामग्री के एक्सपोर्ट पर बैन लगा दिया है-26

• अमेरिकी शोध संस्थान ग्लोबल फाइनेंशियल इंटेग्रिटी (जीएफआई) की रिपोर्ट के अनुसार व्यापार के जरिये काले धन को सफेद करने के मामले में भारत 135 देशों की सूची में जितने स्थान पर है-03

• झारखंड सरकार ने वित्त वर्ष 2020-21 के लिए पेश बजट में 300 यूनिट/माह बिजली की खपत करने वाले परिवारों को जितने यूनिट/माह फ्री बिजली देने का घोषणा किया है-100 यूनिट/माह

• बंगाल क्रिकेट टीम ने रणजी ट्रॉफी सेमीफाइनल में जिस टीम को 174 रन से हराकर 13 साल में पहली बार रणजी ट्रॉफी फाइनल में जगह बनाई- कर्नाटक क्रिकेट टीम

• छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री ने बजट पेश करते हुए राजीव गांधी किसान न्याय योजना के लिए जितने करोड़ की राशि का प्रावधान किया है-5100 करोड़

• जिस राष्ट्रीय अभ्यारण्य को हाल ही में इको-सेंसिटिव ज़ोन घोषित किया गया है- राष्ट्रीय चंबल अभ्यारण्य

• केंद्र सरकार द्वारा दिव्यांग कारीगरों और उद्यमियों के उत्पादों को बढ़ावा देने के लिए जिस नाम से एक उत्सव का आयोजन किया गया- एकम उत्सव

• भारतीय पुरुष हॉकी टीम को हाल ही में जारी FIH रैंकिंग में जो स्थान मिला है- चौथा

• राष्ट्रीय डोपिंग रोधी एजेंसी (नाडा) ने हाल ही में जिस भारतीय मुक्केबाज पर लगाया गया एक साल का प्रतिबंध हटा दिया है- सुमित सांगवान

• श्रीलंका के जिस पूर्व प्रधानमंत्री के नेतृत्वन में 02 मार्च 2020 को यूनाईटेड पीपुल फोर्स के नाम से एक नये राजनीतिक गठबंधन की घोषणा की गयी- सजित प्रेमदासा

• विश्व वन्यजीव दिवस जिस दिन मनाया जाता है-03 मार्च

• न्यूज़ीलैंड के जिस गेंदबाज ने भारत के कप्तान विराट कोहली को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 10 बार आउट करने वाले पहले गेंदबाज़ बन गए हैं- टिम साउथी

• विश्व श्रवण दिवस (World Hearing Day) जिस दिन मनाया जाता है-03 मार्च

• प्रवासी प्रजातियों के संरक्षण पर अभिसमय (Convention on the Conservation of Migratory Species) द्वारा वन्यजीवों की सूची में नए बदलाव के साथ ही जिस देश के प्रवासी जीवों की कुल संख्या 457 हो गई है- भारत

• वह विश्वविद्यालय जो खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स 2020 का विजेता रहा- पंजाब यूनिवर्सिटी

• वह राज्य सरकार जिसने बिना हाइजीन रेटिंग वाले फ़ूड बिज़नेस ऑपरेटर के ऑनलाइन भोजन डिलीवरी पर रोक लगाने का निर्देश जारी किया है-पंजाब

• जिस दिन भारत में ‘नागरिक लेखा दिवस’ (Civil Accounts Day) मनाया जाता है-01 मार्च

• जिसने हाल ही में मलेशिया के प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ग्रहण की है- मोहिउद्दीन यासीन

• विश्व भर में जिस दिन ‘शून्य भेदभाव दिवस’ मनाया गया-01 मार्च

• राफेल नडाल ने हाल ही में जिस स्पर्धा में जीत दर्ज करने अपने करियर का 85वां एकल टेनिस ख़िताब जीता है- मेक्सिकन ओपन

• लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला द्वारा गर्भवती महिलाओं के पोषण हेतु राजस्थान से आरंभ किये गये अभियान का यह नाम है- सुपोषित माँ अभियान

• जिस दिन पूर्व प्रधानमंत्री मोरारजी देसाई की जयंती मनाई जाती है-29 फरवरी

• भारतीय रेल ने जिस स्टेशन पर रेल यात्रियों और आम लोगों के लिए अपना पहला "रेस्टोरेंट ऑन व्हील्स" लॉन्च किया है-आसनसोल

• वर्ष 2020 में विश्व उत्पादकता कांग्रेस का आयोजन जिस देश में किया जायेगा- भारत

• जिस भाषा के लेखक रिचर्ड जॉन पैस का हाल ही में निधन हो गया है- कोंकणी

Post a Comment

0 Comments