✅करेंट अफेयर्स एक पंक्ति में: 29 मई 2020
• हाल ही में जिस राज्य सरकार ने कोरोना के बढ़ते संक्रमण के कारण सभी निजी अस्पतालों को अपने अधिकार में ले लिया है- महाराष्ट्र
• भारतीय बहु-उद्योग कंपनी ITC ने सनराइज़ फूड्स प्राइवेट लिमिटेड की जितने प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदने पर सहमति व्यक्त की है-100 प्रतिशत
• वह राज्य सरकार जिसने हाल ही में लाख की खेती (Lac Farming) को कृषि गतिविधि घोषित करने के वन विभाग के प्रस्ताव को मंज़ूरी दे दी है- छत्तीसगढ़
• केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने हाल ही में वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से जिस राज्य में चंबा सुरंग का उद्घाटन किया- उत्तराखंड
• भारतीय भारोत्तोलन महासंघ ने खेलरत्न पुरस्कार प्राप्त जिस पूर्व विश्व चैम्पियन का नाम अर्जुन पुरस्कार के लिए भेजा है- मीराबाई चानू
• हरियाणा सरकार ने सार्वजनिक स्थलों पर मास्क ना पहनने व थूकने वालों पर जितने रूपये जुर्माना लगाने का प्रावधान किया है-500 रूपये
• यूरोपीय संघ की प्रमुख उर्सुला फॉन डेय लाएन ने कोरोना वायरस के असर से निपटने के लिए हाल ही में जितने अरब डॉलर की योजना का प्रस्ताव रखा है-750 अरब डॉलर
• केंद्र सरकार ने हाल ही में जिसे नाइजर गणराज्य में भारत का नया राजदूत नियुक्त करने की घोषणा की है- पीके नायर
• हाल ही में जिस देश में भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण को 1100 साल पुराना शिवलिंग मिला है- वियतनाम
• हाल ही में फ़ोर्ब्स मैगजीन के मुताबिक जो दुनिया की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली एथलीट बन गयीं हैं- नाओमी ओसाका (जापान)
0 Comments