GhatnaChakra Top

★ राष्ट्रीय विकास परिषद् का अध्यक्ष कौन होता है ? प्रधानमंत्री


★सिकंदर ने भारत पर कब आक्रमण किया ? 326 BC

★ भारत का संविधान कितने समय में तैयार हुआ ? 2 साल 11 मास 18 दिन

★भारतीय संविधान में मौलिक कर्तव्य किस देश के संविधान से लिए गए हैं ?
सोवियत संघ(रुस)

★संविधान की किस धारा के अंतर्गत राज्यपाल किसी राज्य में राष्ट्रपति शासन लगाने की सिफारिश करता है ? धारा 356

★ प्रोटोन की खोज किसने की थी ? रुदेरफोर्ड

★भारत में प्रथम परमाणु बिजलीघर कहाँ स्थापित किया गया ? तारापुर

★शान्तिनिकेतन की स्थापना किसने की ? रवीन्द्रनाथ टैगोर

★अर्थशास्त्र का नोबल पुरस्कार किस वर्ष शुरु हुआ ? 1969

★ गौतम बुद्ध द्वारा देह-त्याग की घटना क्या कहलाती है ? महापरिनिर्वाण

★ प्रथम बौध कौंसिल कब, कहाँ और किसके शासनकाल में हुई ? 483 BC, राजगृह, अजातशत्रु

★ सूर्य की सतह का तापमान कितना होता है ? 6000 डिग्री सेल्सिअस

★ सवाना घास के मैदान किस महाद्वीप में है ? अफ्रीका

★किस संविधान संशोधन द्वारा पंचायती राज व्यवस्था लागु की गयी ? 73वें

★राष्ट्रपति यदि इस्तीफा देना चाहे तो किसे सौंपेगा ? उपराष्ट्रपति

★ किस राज्य में लोकसभा की सर्वाधिक सीटें हैं ? 80, उत्तर प्रदेश

★भगवान महावीर का जन्म क0हाँ हुआ ? कुंडाग्राम (वैशाली)

★चौथी बौध कौंसिल कब, कहाँ और किसके संरक्षण में हुई ? 98 AD, कुंडलवन (कश्मीर), कनिष्क

★पृथ्वी अपनी धुरी पर कितने कोण पर झुकी है ? 23.5 डिग्री

★वायुमंडल में कार्बनडाइऑक्साइड की मात्रा कितनी है ? 0.03%

★ब्रॉड गेज रेलवे लाइन की चौड़ाई कितनी होती है ? 1.676 मी

Post a Comment

0 Comments